कटनी जिले में चलती कार में उठी आग की लपटें, वाहन पूरी तरह नष्ट, कोई हताहत नहीं - शॉर्ट सर्किट से कार में आग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 9, 2023, 2:44 PM IST
कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में चलती कार में आग लगने से सनसनी फैल गई. कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. ये घटना जिले के झिंझरी चौकी के पास की है. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. झिंझरी चौकी अंतर्गत आने वाले दद्दा धाम के पास कार में आग लगी. अपने परिवार के साथ घूमने निकले संजीव कुमार श्रीवास्तव की कार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आनन-फानन में संजीव श्रीवास्तव अपनी बच्ची और पत्नी को कार से सुरक्षित बाहर निकालकर दूर खड़े हो गए. सूचना मिलने पर माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया. राहगीरों ने जलती हुई कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.