katni City buses: कटनी जिले को 4 सिटी बसों की सौगात, 18 प्वाइंट कवर करेंगी
कटनी।मध्य प्रदेश के कटनी जिले को सिटी बस की सौगात मिली है. जिसे कलेक्टर, विधायक और निगमाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया जा रहा है ये बस कटनी स्टेशन, मिशन चौक, कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय, पिपरौंध से लेकर कुठला क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी. जिले में लगभग 50 किमी दूरी तय करते हुए 18 प्वाइंट कवर करेंगी. गौरतलब है कि कटनी जिलेवासियों द्वारा सिटी बस की मांग सालों से की जा रही थी. लेकिन कभी यातायात समस्या तो कभी टेंडर लेने वाले सामने आ रहे थे. कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि ''जिले को अभी 6 सिटी बस की सौगात मिली है, जिसे बढ़ाकर 10 किया जाएगा. हमारी कोशिश है की आने वाले वक्त में सिटी बस को हर तहसील से जोड़ा जाए''. इधर जिले में चलने वाली सिटी बस से आमजन में खुशी देखी गई तो वहीं ऑटो चालकों के चहरों पर परेशानियों की लकीरें देखने को मिलीं. उन्होंने कलेक्टर और विधायक से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ''सिटी बस चलने से हमारी रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है''.