झाबुआ में अतिक्रमण हटाने उतरा प्रशासनिक अमला, बदल गई बस स्टैंड की तस्वीर - एमपी झाबुआ न्यूज
झाबुआ। बस स्टैंड पर 8 नवंबर को हुए हादसे के चौथे दिन व्यवस्थाएं सुधारने के लिए प्रशासन मैदान में उतरा आया. शनिवार को एडीएम एसएस मुजाल्दा, तहसीलदार आशीष राठौर सहित पूरा प्रशासनिक अमला सुबह करीब 11 बजे बस स्टैंड पहुंचा. अतिक्रमण हटाने के बाद (Jhabua Latest News) बस स्टैंड की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई. विजय स्तंभ से लेकर बस स्टैंड तक रोड के दोनों तरफ के हिस्से से अस्थाई अतिक्रमण को भी हटा दिया गया. झाबुआ बस स्टैंड पर पर्याप्त स्थान होने के बावजूद व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने से दिक्कतें आ रही थी. इस दौरान बजाय सख्ती दिखाने के समझाइश से व्यवस्थाओं में सुधार किया गया. अधिकारी तीन घंटे से अधिक समय तक वहीं डटे रहे और अपनी आंखों के सामाने ही सारी व्यवस्थाएं जमाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST