Indore में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी तेज, पुलिस ने जारी किया QR कोड - प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए क्यूआर कोड जारी
इंदौर। जनवरी महीने में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है, इसको देखते हुए इंदौर पुलिस भी काफी अलर्ट नजर आ रही है. प्रवासी भारतीयों को इंदौर में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर कई तरह की व्यवस्था इंदौर पुलिस ने की है. शासन और प्रशासन ने जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी तेज कर दी है(Indore police issued qr code for pravasi bharatiya). इसमें इंदौर के हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है. साथ ही इसी सिलसिले में सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर जारी है. प्रशासन ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से एक क्यूआर कोड जारी किया है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही प्रवासी भारतीयों को इंदौर में विभिन्न जगह पर घूमने, कैसे किस जगह पर जाना है, इसके साथ ही तमाम तरह की जानकारियां मिल जाएंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST