मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Indore Metro Project ऐसे होगा काम तो जा सकती है जान, दिल दहलाने वाला देखें..वीडियो..

By

Published : Dec 24, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर चल रहे इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. स्थिति यह है कि निर्माण में लगे श्रमिकों और कारीगरों को बिना सुरक्षा उपकरण के ही कई-कई मीटर की ऊंचाई पर चड़ाया जा रहा है.जिन्हें देखकर आसपास से गुजरने वाले लोग भी हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल NRI मीट के पहले मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और निर्माण एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन इंदौर में एक निर्धारित क्षेत्र में मेट्रो का काम पूर्ण करना चाहती है. ऐसी स्थिति में निर्माण के लिए लगाए जाने वाले बेस स्ट्रक्चर को बनाने के लिए मजदूरों को बिना सुरक्षा के ही काम करना पड़ रहा है. आज मेट्रो रेल के पिलर के पास लोहे के स्ट्रक्चर पर कई श्रमिकों के एक साथ चढ़े होने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कई श्रमिक अपनी जान पर खेलकर स्ट्रक्चर के ऊपर चढ़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि तेजी से काम करने के लिए श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपकरणों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसे मौके पर बड़े हादसे को आमंत्रण देना माना जा रहा है. (Indore metro project security breach)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details