Indore Drug Smuggling: राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में तस्करी, ऑपरेशन प्रहार के तहत आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मादक पदार्थ जब्त - मादक पदार्थ जब्त
इंदौर।शहर की चंदननगर पुलिस ने ड्रग्स की डिलीवरी देने के लिए आए एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मादक पदार्थ भी पुलिस ने जब्त किया है.आरोपी राजस्थान से नशीले पदार्थ को लाकर इंदौर में सप्लाई करने वाला था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 15 ग्राम ड्रग्स के साथ आरोपी यूसुफ को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है. राजस्थान के इलाके से अवैध नशा लाने वाले आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में ठिकाना बताते हुए अपना जुर्म कबूल किया है. थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया है कि अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है.