मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नशे में धुत युवक ने पानी की टंकी चढ़कर किया हंगामा

ETV Bharat / videos

Indore News: नशे में धुत युवक ने पानी की टंकी चढ़कर किया हंगामा, JCB से उतारा नीचे - युवक ने पानी की टंकी चढ़कर किया हंगामा

By

Published : Apr 3, 2023, 6:23 PM IST

इंदौर।परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनता क्वार्टर स्थित एक पानी की टंकी पर शराब के नशे में धुत युवक चढ़ गया. टंकी पर चढञने के साथ ही उसने जमकर हंगामा किया और लोगों के समझाने पर भी नीचे नहीं उतरा. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी परदेशीपुरा पुलिस एवं नगर निगम को लगी, तो निगम की टीम मौके पर पहुंची और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि युवक का नाम सुरेंद्र है और वह शराब पीने का आदी है. जिस समय युवक पानी की टंकी पर हंगामा करने के लिए चढ़ा था, उस समय भी वह शराब के नशे में था. युवक को पुलिस और नगर निगम की टीम ने JCB के जरिए नीचे उतारा. नीचे आने के बाद युवक के परिवार को बुलाया गया और उन्हे इस वाकयात की जानकारी दी गई और साथ ही आगे से शख्स पर नजर रखने के लिए कहा. पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल आई और उसका मेडिकल कराया. पुलिस ने बताया कि युवक के समान्य हालत में आने पर पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details