मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आमला में शिमला सा नजारा

ETV Bharat / videos

Hailstorm in Betul: आमला में शिमला सा नजारा...खेतों और सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, बिजली गिरने से कई घायल

By

Published : Apr 9, 2023, 9:33 PM IST

बैतूल। आमला ब्लॉक में रविवार को बेमौसम ओलावृष्टि हुई. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. रविवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आमला में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने लगी. ओलावृष्टि से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शिमला जैसा नजारा देखने को मिला. हालांकि फसलें खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीणों ने बताया कि ''ग्राम लादी, डोडावानी, रतेड़ाखुर्द, शंभूढाना, बडाखारी सहित अन्य गांव में बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे हैं. जिससे सफेद चादर खेतों व सड़कों में बिछ गई.'' इधर, आमला ब्लाक के ग्राम छावल में आकाशीय बिजली व पेड़ गिरने से एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु रेणुका माता मंदिर में दर्शन के लिए आए थे, इसी दौरान तेज आंधी तूफान व जोरदार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए लोग पेड़ के नीचे छिप गए थे. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. सभी को उपचार के लिए आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहींं, आमला में जोरदार ओलावृष्टि होने से स्कूल की छत उड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details