मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

अरे... राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra पर ये क्या कह गए सिंधिया - ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

By

Published : Nov 22, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बयान दिया. सिंधिया ने कहा कि "सभी की यात्राओं का स्वागत है. ये प्रजातंत्र है भाई, प्रजातंत्र में सबको यात्रा निकालने का अधिकार है." वहीं गुजरात के विधानसभा चुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि, "गुजरात में ऐतिहासिक नतीजा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा, गुजरात में गुजरातियों के आधार पर और गुजरात की अस्मिता के आधार पर हम कह रहे हैं, BJP के पक्ष में माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तब गुजरात नए शिखर पर गुजरात पहुंचा था, वहीं अब गुजरात में नागरिक मंत्रालय का एअरबस पूरे विश्व में पहली फैसिलिटी वाली चल रही है. बड़ोदरा के एयरपोर्ट में 26 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिसका प्रधानमंत्री जी ने भूमि पूजन किया गया है, ये आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रमाण है. गुजरात चुनाव का परिणाम BJP के लिए ऐतिहासिक होगा." इसके साथ उन्होनें कहा है, दिंसबर 2023 तक दस लाख लोगों को रोजगार देना है, खुद पीएम नरेंद्र मोदी ये प्रमाण पत्र दे रहे है कल भी इसी श्रंखला में रोजगार देने का काम किया जा रहा है, मैंने भी बीएसएफ जांउगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details