Shivpuri: टाइगर रिजर्व की तैयारियों के बीच माधव नेशनल पार्क में लगी आग, देखें VIDEO - एमपी का 7वां टाइगर रिजर्व बनेगा माधव नेशनल पार्क
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की तैयारी जोरों पर चल रहीं हैं, 15 जनवरी को तीन बाघ माधव नेशनल पार्क लाए जाने हैं. जानकारी के अनुसार शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे वाले हिस्से में शनिवार की शाम कुछ राहगिरों ने जंगल भड़कती आग को देखा, आग तेज गति जंगल में फैल रही थी. आग को फैलता देख गुजरने वाले राहगिरों ने आग लगने की सूचना नेशनल पार्क के अधिकारियों सहित फायरब्रिगेड को दी, कुछ देर बाद मौके पर वनकर्मियों की टीम भी पहुंची. बाद में नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि, हर बार पुरानी व बेकार घास को हटाने के लिए आग लगाकर उसे साफ कराया जाता है, जिससे नई घास उग सके. यह एक रूटीन प्रक्रिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST