दतिया में चलती बस में लगी आग, खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
दतिया।मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार को एक निजी बस में आग लग गई. बस में सवार 25 यात्रियों ने बस की खिड़कियों से कूदकर जान बचाई. घटना दतिया और भिंड जिले की सीमा पर टेड़ा गांव के पास हुई. शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगने का संदेह है. आग में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. बस ग्वालियर से भिंड जिले के आलमपुर जा रही थी. भिंड जिले के आलमपुर पुलिस निरीक्षक केदार सिंह यादव ने बताया कि बस में सवार 25 यात्री खिड़कियों से बाहर निकलकर बाल-बाल बच गए. हालांकि यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया. यादव ने कहा कि घटना स्थल भिंड जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर दतिया जिले में स्थित है. Input- PTI