Gadar-2 Craze: सनी देओल के क्रेजी हुए फैंस, ट्रैक्टर में सवार होकर मूवी देखने थिएटर पहुंचा पूरा गांव, देखें वीडियो - सनी देओल के क्रेजी हुए फैंस
सिवनी। फिल्म 'गदर-2' को अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिवनी जिले के मोहगांव के सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर में बैठकर मूवी देखने सिवनी पहुंचे. इतना ही नहीं ढोल नगाड़े और नाच गाने के साथ लोगों ने रैली निकाली और मूवी देखी. बता दें कि यह फिल्म 1971 के भारतीय पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. जिन्होंने मूल 'गदर' एक प्रेम कथा का भी निर्देशन किया था. यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट है. यही वजह है कि कम वक्त में ही गदर-2 आखिरकार 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.