एक्शन में CM शिवराज, ऑन द स्पॉट मंच से ही जनपद CEO को किया सस्पेंड - सीएम शिवराज बड़वानी दौरे पर
बड़वानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बड़वानी पहुंचे (cm shivraj visit barwani). जहां सीएम ने पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया. मंच से संबोधन के दौरान सीएम एक्शन में नजर आए. एक तरफ सीएम ने एमपी में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ सख्त कार्रवाई भी करते नजर आए. सीएम ने मंच से ही जनपद सीईओ को सस्पेंड कर दिया (cm suspends barwani district ceo). सीईओ के खिलाफ सीएम को काफी शिकायतें मिल रही थी. बताया जा रहा है कि मस्टर रोल को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर एक्शन लेते हुए सीएम ने सीईओ को ऑन द स्पॉट सस्पेंड किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST