Chhindwara News: पटवारियों की हड़ताल को मिला पूर्व सीएम कमलनाथ का साथ, बोले 3 महीने के बाद पूरी कर देंगे सबकी मांगें - छिंदवाड़ा में पटवारी की हड़ताल में कमलनाथ
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 9, 2023, 3:52 PM IST
छिन्दवाड़ा।तहसील परिसर के पास पटवारी संघ के धरना स्थल पर लगातार धरना जारी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनकी मांगों का समर्थन किया है. कमनाथ ने सरकार बनने पर पटवारी का वेतनमान बढ़ाने एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि "आपको सिर्फ 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा. सरकार बनते ही इसका आदेश जारी किया जाएगा". सीएम शिवराज सिंह पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि "अभी शिवराज सिंह की घोषणा करने की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है. 3 महीने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से आएगी और सरकार बनते ही सभी पटवारियों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा." दरअसल, छिंदवाड़ा जिले में पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. तहसील परिसर में ही पंडाल लगाकर पिछले कई दिनों से वे बैठे हैं. पटवारी की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. चाहे बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने हों या फिर जमीन का नामांतरण इसे लेकर किसान काफी परेशान नजर आ रहा हैं.