Chhatarpur News: नाबालिग छात्र से कई लड़कों ने की मारपीट, वीडियो वायरल - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवारा
छतरपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग छात्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक छात्र के साथ कुछ लड़के लाठी-डंडे एवं बेसबॉल से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार ये मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गौतम नगर का बताया जा रहा है. वहीं, जिस लड़के के साथ मारपीट हुई वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवारा में कक्षा 9वीं का छात्र है. स्कूल से छुट्टी होने बाद जब वह अपने घर सौरा गांव जा रहा था, तभी रास्ते में करीब एक दर्जन लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.