MP में बनेगी BSP की सरकार! VIDEO में देखें MLA रामबाई का खुले मंच से ऐलान - बसपा विधायक रामबाई ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
दमोह। अपनी बेबाक शैली के लिए जानी जाने वाली बसपा विधायक रामबाई ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने ये दावा किया है कि "आने वाले समय में न तो भाजपा और न ही कांग्रेस सरकार बनेगी तो सिर्फ बसपा की सरकार." कभी भाजपा में जाने का सपना संजोने वाली पथरिया की एकमात्र बसपा विधायक रामबाई परिहार की प्रदेश सरकार से दूरियां बढ़ गई हैं, वह लगातार हमलावर हैं और आए दिन प्रदेश सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहीं हैं. ताजा मामला पथरिया विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन से सामने आया, जहां विधायक रामबाई परिहार ने मंच से ही शिवराज सरकार पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा "आज मध्य प्रदेश की हालत बहुत खराब है, मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश की हालत खराब है. किसान भाई कितने परेशान हैं. आपको जानकारी नहीं होगी कि प्रदेश के मुखिया ने 3 लाख हजार करोड़ का कर्ज ले रखा है और इतना कर्ज लेने के बाद भी कहीं विकास कार्य देखने को नहीं मिलता."