ग्वालियर में भाजपा पार्षद को दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला, जाने क्या थी हत्या की वजह - भाजपा पार्षद की दोस्तों ने की पीट पीटकर हत्या
ग्वालियर। बीती रात बीजेपी पार्षद शैलू कुशवाहा की हुई हत्या के मामले में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दो युवक बीच सड़क पर पार्षद शैलू कुशवाहा को डंडों से मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दो युवकों ने बीजेपी पार्षद शैलू कुशवाहा को बीच सड़क लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली. इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार में से किसी युवक ने वीडियो बना लिया. मिली जानकारी के अनुसार पार्षद जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंचा था. मृतक के स्वजनों ने पांच दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. घटना को लेकर स्वजनों ने चक्का जाम कर दिया है. स्वजनों की मांग है कि आरोपितों के घर बुल डोजर चलाया जाए. पुलिस के मुताबिक बीजेपी पार्षद शैलेंद्र उर्फ शैलू कुशवाह जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे. इस पार्टी में शामिल भूरा तोमर, धर्मेंद्र पाल, विक्की कौशल, विनीत राजावत सहित पांच लोगों के साथ शराब पी इसके बाद आपस में विवाद हो गया तो उन्होंने पार्षद शैलेंद्र उर्फ शैलू को पीटना शुरू कर दिया. पार्षद को वह तब तक पीटते रहे जब तक वह लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST