इंदौर में बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, सिलावट समते कई नेता हुए शामिल [VIDEO] - इंदौर में बिरसा मुंडा जयंती समारोह
इंदौर। मंगलवार को प्रदेश भर में शहीद बिरसा मुंडा जयंती मनाई जा रही है. जिसमें राज्य सरकार की पहल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं(birsa munda birth anniversary). इस क्रम में मंगलवार को इंदौर में जनजातीय विकास मंच के कार्यक्रम में अलीराजपुर, बुरहानपुर, झाबुआ, खंडवा सहित अन्य जिलों से जनजाति समुदाय से जुड़े कई लोगों ने शिरकत की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एक रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें करीबन 20 हजार से अधिक जनजाति समुदाय के साथ कई समाजजनों ने भाग लिया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित बीजेपी के तमाम लोगों ने रैली में हाथों में तीर कमान और भाला लेकर आदिवासी नृत्य कर जनजाति समाज का उत्साहवर्धन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST