Bharat Jodo Yatra में बच्चों के साथ जमकर नाचे राहुल और कमलनाथ, देखें Video.. - भारत जोड़ो यात्रा
उज्जैन। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज 7वां दिन है. यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से दिग्गज नेताओं सहित पूरी कांग्रेस उत्साहित है. राहुल भी अपनी यात्रा का आकर्षण बनाए रखने के लिए नित नए कलेवर के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस बार राहुल गांधी और कमलनाथ ने उज्जैन में टी ब्रेक से पहले स्कूली बच्चों के साथ नृत्य किया. जिसका वीडियो भी जारी हुआ है. इतना ही स्कूली बच्चों के साथ राहुल ने करीब 30मिनट बातचीत की और इस दौरान उन्होंने उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत की. मालूम हो कि राहुल गांधी पहले बने थे बुलट राजा, फिर चलाई थी साइकिल.अब मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर राहुल और कमनाथ नए अंदाज में नजर आए. यहां यात्रा के दौरान बीच में कांग्रेस की तिकड़ी ने ढोल और तालियों के बीच गरबा धुन पर जमकर डांस किया. उनके नृत्य के दौरान बीच में पीछे से जय-जय कमलनाथ के नारे भी लगाए जा रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST