बड़वानी में मादा तेंदुए का रेस्क्यू, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा - पानसेमल वन परिक्षेत्र बड़वानी
बड़वानी। जिले के पानसेमल वन परिक्षेत्र खेतिया में शिकारी तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया है. वन अमले को एक तेंदुए को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पानसेमल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक तेंदुए को पिंजरा लगाकर रेस्क्यू किया. पकड़े गए तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण पानसेमल पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर दोहरे ने किया. वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर राजकमल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि, विगत 15 से 20 दिनों से खेतिया में पेट्रोल पंप के पीछे क्षेत्र में मादा तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पिंजरा लगाकर तेंदुए का रेस्क्यू किया गया(Barwani female leopard rescue). जिसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST