मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कटनी की खबर

ETV Bharat / videos

जिन रास्तों पर काटा बचपन, अब वहीं से जीता चुनाव तो बचपन के दोस्त के साथ साइकिल पर जनता से मिलने पहुंचे नेताजी - एमपी की ताजा खबर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 8:04 PM IST

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में भारतीय जनता पार्टी ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा किया है. आदिवासियों के लिए रिजर्व सीट पर भाजपा के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है. वे अब साइकिल पर सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. जो चर्चा का विषय बन गया है. आपको बता दें, जिले की कटनी की तीन विधानसभाओं में 2018 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जीते थे. बड़वारा में कांग्रेस के विधायक ने जीत दर्ज की थी. साल 2023 में रविवार को जिले की चारों विधानसभाओं के परिणामों में भाजपा ने बढ़त हासिल करते हुए पूर्व की तीनों विधानसभा के साथ बड़वारा सीट पर भी अपना कब्जा जमा लिया. जिले में सबसे बड़ी जीत बड़वारा से भाजपा प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह की रही है. इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विजयराघवेन्द्र सिंह उर्फ बसंत सिंह को 50 हजार 993 मतों के अंतर से पराजित किया है. वहीं जीत के पश्चात अब मतदाताओं का आभार व्यक्त करने का उनका अंदाज जिलें में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें वे अपने बचपन के दोस्त के साथ साइकिल पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंच रहे है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इसकी जिले में चर्चाएं भी खूब हो रही है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जिलाध्यक्ष को देना चाहता हूं. इन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और हमने जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details