सागर में स्थापित होगी अटल जी की सबसे ऊंची प्रतिमा, 26 नवंबर को होगा अनावरण - अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिमा
सागर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अटल पार्क पहुंच गई है. अष्ट धातु से बनी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अटल पार्क में बनाए गए स्पेशल कंक्रीट बेस पर स्थापित होगी. बताया जा रहा है कि ये प्रतिमा देश में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं में सबसे ऊंची है. लाखा बंजारा झील किनारे अटल पार्क में स्थापित होने वाली प्रतिमा का अनावरण 26 नवंबर को गौर जयंती और सागर गौरव दिवस के अवसर पर होगा. सागर गौरव दिवस आयोजन में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर आएंगे. इसकी प्रतिमा की लंबाई 30 फीट और वजन 7 टन है. प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय ने किया है. प्रतिमा निर्माण की लागत करीब 66 लाख रुपए है. इस प्रतिमा की स्थापना की घोषणा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वर्ष 2020 में की थी. atal bihari vajpayee statue, atal bihari vajpayee tallest statue in sagar, india ex cm atal bihari vajpayee tallest statue
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST