ऑपरेशन गंगाः यूक्रेन से घर लौटे भिंड के ऋषिकेश नरवरिया ने ईटीवी भारत को सुनाई अपनी आपबीती - यूक्रेन के युद्ध के बीच अपने घर लौटे भिंड के ऋषिकेश नरवरिया
भिंड। यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वतन वापसी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत बुधवार को कई छात्र अपने वतन लौटे. इसी बीच भिंड का ऋषिकेश नरवरिया भी अपने घर वापस आ गया है. ऋषिकेश नरवरिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उसके लिए यूक्रेन एक अलग अनुभव रहा. आप भी सुनिए ऋषिकेश की दास्तां... (Rishikesh Narwaria of Bhind Returned home from Ukraine) (Operation Ganga)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST