20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर सहित जिंदा कारतूस बरामद - शोयब अन्ना
भोपाल। हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों को बजरिया पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, इसके पास से पुलिस ने पिस्टल, कट्टा, रिवल्वर और जिन्दा कारतूस जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में शातिर बदमाश उस्मान और अजहर कुरैशी है. ये दोनों एक गैंगवार के मामले में फरार चल रहे थे. इन पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. पिछले दिनों एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तौफीक शूटर, शोयब अन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था.