दूसरे जिले से पहुंचे मजदूरों की हुई जांच, सभी मजदूर पाए गए स्वस्थ
छतरपुर। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. घुवारा तहसील के देवपुर दलीपुर में बाहर से आए मजदूरों का सीएमओ ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें सभी मजदूर स्वस्थ्य पाए गए हैं, आप को बता दें कि ये मजदूर गुड़गाब पंजाब में कई महीनों से मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. मजदूरी नहीं मिलने पर ये सभी मजदूर पैदल वहां से निकल पड़े, और रात में अपने-अपने गांव आ गए. जानकारी मिलने पर सबकी जांच कराई गई.