नियमों का पालन कराने वाले ही नहीं कर रहे पालन - Chhindwara
छिंदवाड़ा। जिले में कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रथम पंक्ति के कर्मचारी समेत बुजुर्गों को भी टीका लगाया जा रहा है. जहां नियमों का पालन कराने वाले लोग ही कोविड-19 के सोशल डिस्टेंस नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आए. टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंस नजर नहीं आया. जहां पुलिस कर्मचारी टीका लगवाने के लिए एक दूसरे के पीछे लाइन में लग गए. यहां कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखी और ना ही किसी ने खुद से पालन किया. ईटीवी भारत ने जब सीएमएचओ से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि गार्ड की व्यवस्था की गई है.