जनजातीय संग्रहालय में हुई कर्मा और परधोनी जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति - जनजातीय संग्रहालय
भोपाल। बहुविध कलानुशासन की गतिविधियों पर एकाग्र गमक श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास एकेडमी द्वारा शिव कुमार धुर्वे और साथी डिंडोरी द्वारा बेगा जनजातीय नृत्य कर्मा एवं परघोनी की प्रस्तुति दी गई. इस प्रस्तुति में मंच पर गायन में अर्जुन धुर्वे और मांदर पर शिवलाल और गोरेलाल टिमकी पर सम्मेलाल बांसुरी पर फागूराम और लाखन श्री राम राकेश कुमार, जोधा सिंह, पुनिया बाई, संतोषी मिथलेश और फूलवती ने नृत्य में संगति दी.