पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या होने का खुलासा - कटनी पुलिस
कटनी। जिले के सिवनी गांव में फांसी के फंदे पर लटके शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था, उस दौरान परिजनों ने भी युवक की हत्या का शक जताया था. जिसके बाद पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराया था.