भारी बारिश के बाद किरर घाटी पर लैंडस्लाइड, सड़क मार्ग 3 दिनों के लिए बंद - Anuppur news
अनूपपुर। जिले से अमरकंटक और शहडोल जाने वाले मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया, यहां भारी बारिश के बाद सड़क धंस गई, प्रशासन को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, और किरर घाट में सिद्ध बाबा मंदिर के पास धंसी सड़क को दुरुस्त कराया, जिसके चलते यहां 4 से 5 घंटे तक आवागमन बंद रहा, बाद में प्रशासन ने सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए सड़क मार्ग को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है.