अवसरवादी सोच को बदलने का संदेश देता नाटक 'बाप रे बाप'
भोपाल। राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय एकता हास्य नाटक समारोह के चौथे दिन नाटक बाप रे बाप का मंचन किया गया इसके लेखक डॉ केपी सक्सेना थे और इसका निर्देशन सुमित द्विवेदी ने किया. शहीद भवन में मंचित इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने अवसरवादी सोच को बदलने और अपने माता-पिता का सम्मान एवं ध्यान रखने का संदेश दिया.