ईटीवी भारतः वन नेशन वन एप, जो लोकल से ग्लोबल तक हर पल रखे आपको अपडेट - डिजिटल एप
ईटीवी भारत में बेहतरीन ब्यूरो के साथ डिजिटल समाचार संवाददाताओं का विशाल नेटवर्क होगा. जोकि देश के हर राज्य और हर क्षेत्र में सक्रिय होंगे. आपके मोबाइल में वन नेशन-वन एप की थीम वाला ईटीवी भारत लोकल से ग्लोबल खबरों तक आपको हर पल अपडेट रखेगा.