जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में हंगामा, अटेंडर-स्टाफ के बीच हाथापाई - महिला सुरक्षाकर्मी रिहाना खान
गुना जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अटेंडर और महिला सुरक्षाकर्मी रिहाना खान के बीच हुए विवाद के चलते मेटरनिटी वार्ड में खूब हंगामा हुआ. महिला सुरक्षा गार्ड और प्रसूता के परिजनों के बीच शुरु हुआ विवाद सफाईकर्मियों तक पहुंच गया. इस दौरान घूंघट में काम करने वाली महिलाएं भी अटेंडर से भिड़ गईं. घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए अस्पताल चौकी में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए, महिला गार्ड ने मरीज के परिजन जितेंद्र पर आरोप लगाया कि अटेंडर के परिजनों ने उसे थप्पड़ जड़ा, इसी वजह से हंगामा हुआ, वहीं महिला सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि मारपीट करने वाले शख्स ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी.