रायसेन: कृषि उपज मंडी में धान की बंपर आवक, अब तक एक लाख क्विंटल धान की हो चुकी तुलाई
रायसेन जिले की बरेली कृषि उपज मंडी में इस साल धान की बंपर आवक हो रही है. बाड़ी विकासखंड में इस वर्ष 45 हजार हेक्टेयर में किसानों द्वारा धान लगाई गई थी. मंडी सचिव गौरीशंकर ने बताया कि 1 लाख क्विंटल धान की तुलाई हो चुकी है. प्रतिदिन हजार ट्रॉलिया मंडी में आ रही है. प्रतिदिन 5 हजार से 8 हजार क्विंटल धान की तुलाई हो रही है.