ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ने दिखाई मानवता, घायल कुत्ते की बचाई जान
इंदौर। ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह अपनी स्टाइल से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. इस बार रंजीत सिंह मानवता को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल किसी बाइक सवार ने कुत्ते को टक्कर मार दी थी. इस दौरान कुत्ता काफी जख्मी हो गया. इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे रंजीत सिंह को जैसे ही घायल कुत्ता नजर आया, वैसे ही रंजीत ने दौड़ कर कुत्ते को उठाकर उसके जख्मों पर दवा और पट्टी बांधी.