मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मवेशियों से भरे वाहन मालिक से तीन पुलिसकर्मियों ने मांगी 50 हजार की रिश्वत,FIR दर्ज

By

Published : Jul 29, 2021, 8:49 AM IST

बुरहानपुर(Burhanpur)। जिले के शिकारपुरा थाना में पदस्थ एक एसआई, एएसआई और एक आरक्षक पर मवेशियों से भरे वाहन मालिक से 50 हजार की रूपए रिश्वत लेने का आरोप है. महाराष्ट्र का एक किसान खेती के काम के लिए खंडवा के बोरगांव से मवेशी खरीदकर जा रहा था. मवेशियों के परिवहन के दौरान इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर पुलिस ने वाहन को रोका. वाहन के दस्तावेज सही होने के बाद भी तीनो पुलिस कर्मियों ने 50 हजार रूपए की मांग की. चालक ने अपने मालिक से पुलिस अफसरों की मोबाइल पर बात भी कराई.जिसके बाद परेशान होकर वाहन मालिक ने इंदौर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस का दल बुरहानपुर आया लेकिन आरोपी पुलिसकर्मियों लोकायुक्त के समक्ष नहीं आए. इस पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने एसआई जयपाल राठौर, एएसआई रामप्रसाद त्रिपाठी और आरक्षक इरफान कुरैशी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर लिया है.पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने कहा कि फिलहाल लोकायुक्त ने उन्हें आधिकारिक तौर इसकी सूचना नहीं दी है. जैसे ही आधिकारिक सूचना मिलेगी, वैसे ही इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details