सालगिरह के दिन पिंजरे से किया तोतों को आजाद, कुछ इस तरह जोड़े ने मनाई मैरिज एनिवर्सिरी - सालगिरह
जबलपुर। शादी की सालगिरह को कुछ खास बनाने के लिए लोग पार्टियां करते हैं, अपने जीवनसाथी को तोहफा देते हैं, लेकिन जबलपुर के पूरन और अनीता ने अपनी मैरिज एनिवर्सिरी को बेहद खास काम किया. उन्होंने शहर के एक चिड़िया व्यापारी से 22 तोते खरीदे और जबलपुर के रामपुर इलाके में स्थित घने जंगल में ले जाकर उन्हें आजाद कर दिया. वहीं पिंजरा खुलते ही तोते भी फुर्र-फुर्र करके उड़ गए, मानों वे इंतजार ही कर रहे थे कि कोई उनके पिंजरे का दरवाजा खोल दे, तो वे खुले आसमान में उड़ सकें.