आगर मालवा: अपनी शादी से पहले मतदान केंद्र पहुंची ये दुल्हन, लोगों से की वोट देने की अपील - मतदान केंद्र पहुंची ये दुल्हन
आगर मालवा के छावनी स्थित मतदान क्रमांक 168 पर एक दुल्हन सज-धजकर मतदान केंद्र पहुंची और अपने मत का सदुपयोग किया. राजीव गांधी कॉलोनी की रहने वाली टीना बिडवाल की सोमवार को शादी होने जा रही है. रविवार को शादी की व्यस्तता के बीच टीना ने समय निकाल कर अपने परिजनों के साथ मतदान किया.