अम्बेडकर की मूर्ति हटाने गए प्रशासन की टीम पर हमला, एसडीएम को जिंदा जलाने की कोशिश - भिंड ताजा खबर
भिंड। लहार जनपद के जनकपुरा गांव में अम्बेडकर की मूर्ति हटाने गए एसडीएम और तहसीलदार को ग्रामीणों ने ज़िंदा जलाने की कोशिश की है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक़ लहार एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस केवी विवेक और तहसीलदार नवीन भारद्वाज तहसील के वार्ड 14 में विवादित जमीन से डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटवाने पहुंचे थे, इस दौरान स्थानीय लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि, लोगों ने एसडीएम और उनकी टीम पर पहले गोबर और कंडे फेंके, जिसके बाद पथराव, लाठी, और डंडे चलाए. इतना ही नहीं, जब एसडीएम और उनकी टीम जब प्रतिमा के पास पहुंची तो एसडीएम के चारों ओर कंडे और घास-फूस डालकर ग्रामीणों ने आग लगा दी. राहत की बात है कि, मामले में कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई है. घटना के बाद से इलाक़े में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST