बड़ी कार छोटा दिल! गाड़ी पर स्क्रैच करने से भड़के पड़ोसी ने बच्ची को मारी लातें, मां के सामने पीटा, देखें वीडियो
ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना इलाके में एक युवक ने 8 साल की बच्ची को लात से पीटा है. मासूम की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची की मां के सामने उसका पड़ोसी लात से पीटता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है अमलताश कॉलोनी में रहनेवाले सुमित भटनागर की कार पर बच्ची नाखून से स्क्रैच कर दिया था. इस बात से गुस्साए युवक ने बच्ची के साथ बेरहमी दिखाई. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मां भी बाहर आई और उसे बचाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पुराना है. बच्ची की मां ने लिखित तौर पर दिया है कि उसे किसी तरह की कार्रवाई नहीं करनी है. वहीं क्राइम एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि कार मालिक के दबाव के चलते महिला ने शिकायत वापस ली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST