मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में झुलसकर हुई नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - विधायक शशांक भार्गव

विदिशा में एक नवविवाहिता की झुलसने से मौत हो गई है. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि, ससुराल पक्ष के लोगों ने उनसे जानकारी छिपाई, साथ ही उनका आरोप है कि, पुलिस भी सही कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों ने विदिशा एसपी आवास के सामने शव रखकर हंगमा किया.

women died
नवविवाहिता की मौत

By

Published : Nov 16, 2020, 8:57 PM IST

विदिशा।ग्यारसपुर के सेवासनी में रहने वाली नवविवाहिता की झुलसने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है. विदिशा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाने के दौरान मृतका के मायके पक्ष के सदस्यों ने एंबुलेंस को SP निवास पर रोककर हंगामा शुरू कर दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि, पुलिस इस मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रही है, पिता ने आरोप लगाते हुए कहा की, बेटी के जलने की जानकारी ससुराल पक्ष के लोगों ने छिपाया. इसके साथ ही उन्होंने हत्या का आरोप भी लगाया है.

स्थानीय विधायक शशांक भार्गव ने जब देख कि, कुछ लोग SP आवास के सामने हंगामा कर रहे हैं, तो वे भी मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद CSP विकास पांडे भी पहुंचे और परिजनों की बात सुनी. इस दौरान परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-आफत की परंपरा ! भैसों की लड़ाई जान पर बन आई, देखें वीडियो

मायके वालों का आरोप है कि, जब तबीयत बिगड़ने लगी, तो पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया. CSP विकास पांडे ने मामले में कहा कि, निष्पक्ष जांच की जाएगी. तो वहीं पीड़ित परिवारों का कहना है कि, जिस थाना में रिपोर्ट जानी चाहिए, उस थाने में नहीं जाकर दूसरे थाना भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details