विदिशा। देशभर में इन दिनों पुलिस साप्ताहिक यातायात दिवस मना रहा है. वहीं विदिशा में भी यातायात पुलिस ने कई वाहन चालकों का निशुल्क स्वास्थय परीक्षण किया गया.
कई जिलों में मनाया जा रहा साप्ताहिक यातायात दिवस, निशुल्क किया जा रहा लोगों का चेकअप
प्रदेश अलग-अलग जिलों में साप्ताहिक यातायात दिवस मनाया गया, जहां लोगों के आंखो और बॉडी का चेकअप निशुल्क किया गया.
कई जिलों में मनाया जा रहा साप्ताहिक यातायात दिवस
स्वास्थ्य परीक्षण में कई वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें कई लोगों की आंखें कमजोर पाई गई. ये परीक्षण सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. यातायात पुलिस एएसआई शालिग्राम प्रजापति ने बताया ये कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह चलेगा.
वहीं डिंडोरीमें भी 31वां साप्ताहिक यातायात दिवस मनाया गया, जहां कैम्प लगाकर लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया. जिसमें 250 आटो चालकों की आंखों का और बॉडी का चेकअप किया गया.