मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई जिलों में मनाया जा रहा साप्ताहिक यातायात दिवस, निशुल्क किया जा रहा लोगों का चेकअप

प्रदेश अलग-अलग जिलों में साप्ताहिक यातायात दिवस मनाया गया, जहां लोगों के आंखो और बॉडी का चेकअप निशुल्क किया गया.

weekly-traffic-day-was-observed-in-different-districts-of-the-state
कई जिलों में मनाया जा रहा साप्ताहिक यातायात दिवस

By

Published : Jan 13, 2020, 8:36 PM IST

विदिशा। देशभर में इन दिनों पुलिस साप्ताहिक यातायात दिवस मना रहा है. वहीं विदिशा में भी यातायात पुलिस ने कई वाहन चालकों का निशुल्क स्वास्थय परीक्षण किया गया.

विदिशा में यातायात पुलिस ने किया चालकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य परीक्षण में कई वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें कई लोगों की आंखें कमजोर पाई गई. ये परीक्षण सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. यातायात पुलिस एएसआई शालिग्राम प्रजापति ने बताया ये कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह चलेगा.

डिंडोरी में मनाया जा रहा 31वां साप्ताहिक यातायात दिवस

वहीं डिंडोरीमें भी 31वां साप्ताहिक यातायात दिवस मनाया गया, जहां कैम्प लगाकर लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया. जिसमें 250 आटो चालकों की आंखों का और बॉडी का चेकअप किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details