विदिशा। गंजबासौदा की देहात थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी था. आरोपी ने तीन साल पहले सत्ताखेड़ी में गांव में नाबालिग से दुष्कर्म किया था.
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार - ganjbasoda in Vidisha \
विदिशा जिले के गंजबासौदा में देहात थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले तीन साल से फरार था. जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी था.
जानकारी के मुताबिक आरोपी तीन साल पहले सत्ता खेड़ी गांव में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया था. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. आरोपी पर विदिशा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने 10 हजार का इनाम घोषित करके रखा था. मुखबीर की सूचना के अनुसार यह आरोपी विदिशा ढोल खेड़ी चौराहे की तरफ जा रहा था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बीड़ी वीरा वाह और कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने ढोल खेड़ी पहुंचकर आरोपी को घेरा बंदी गिरफ्तार कर लिया.