मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha News: गौशालाओं में गायों को नहीं मिल रहा भूसा, खिलाए जा रहे ज्वार के डंठल, दर्जनों गायों की मौत - मप्र में गौशालाओं में दम तोड़ रही गाएं

विदिशा के बासौदा बरेठ की गौशालाओं में भूसा नहीं मिलनें से गायों की मौत हो रही है. गायों को भूसा नहीं होने पर ज्वार के डंठल खाने के लिए दिए जा रहे हैं. गांव के सचिव ने प्रशासन की अनदेखी, बजट पास करने में देरी की वजह बताई.

Vidisha News
विदिशा के गौशालाओं में भूसा न मिलने से गायों की मौत

By

Published : Jan 25, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 3:58 PM IST

विदिशा। बासौदा की बरेठ पंचायत की गौशाला में गायों को भूसा नहीं मिल रहा है. भूख से गायों की दयनीय स्थिति हो गई है. बरेठ पंचायत की बघरू गौशाला भूसा की कमी से जूझ रही है. गौशाला में गायों को खाने में भूसे की जगह ज्वार की लकड़ियों के डंठल दिए जा रहे हैं. गौ-शाला में बीते 7 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 10 से ज्यादा गाय बीमार अवस्था में हैं. चौकीदार का कहना है कि 20 दिन से गायों के खाने के लिए भूसा नहीं आया है. ऐसे में गायों को खिलाने कि लिए ज्वार के डंठलों को डाल रहे हैं.

नहीं आ रहा गौशाला का बजट: बरेठ गांव के सचिव किशोर सिंह ने बताया कि 2 महीने पहले 1 लाख 61 हजार रुपए का बजट आया था. जिसमें से 42 हजार रुपए का बजट और आना है. ये पैसा खर्च तो गायों की भोजन व्यवस्था एवं सेवा कार्य में होना था लेकिन पैसा कहां गया कोई भी नहीं बता पा रहा है. प्रशासन की असंवेदनशीलता के कारण लगातार गायों की मौतें होती जा रही हैं. रविवार-सोमवार को भी 4 से 5 गायों की मौत हो गई, लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर वास्तविक स्थिति देखने नहीं पहुंचा है.

Ajay Singh allegation प्रदेश की गौशालाओं में चारे के नाम पर बडा घोटाला, अफसरों, नेताओं की मिलीभगत से डकारी गई मोटी रकम

प्रशासन नें दिया जांच का आश्वासन: गौशाला के चौकीदार का कहना है कि 20 दिन से गायों के खाने के लिए भूसा नहीं आया है. ऐसे में गायों को खिलाने ज्वार के डंठलों को डाल रहे हैं. जब पूरे मामले को लेकर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा से बात की गई तो जनपद सीईओ ने बताया कि मैं अभी गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हूं, कर्मचारियों को भेजकर गौशाला की वास्तविक स्थिति की जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Jan 25, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details