विदिशा। जिले के बीजा मंडल में एक पुरातन बाबड़ी का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसका केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज अवलोकन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से ही बीजा मंडल के निर्माण के कार्यों में गति मिलेगी. दरअसल सालों से विवाद के कारण पुरातत्व विभाग ने इस बीजा मंडल को सील कर दिया था. जहां अब निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बीजा मंडल का किया अवलोकन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस बीजा मंडल के कार्यो में रुचि दिखाते हुए कई कार्यों में गति दी है. सालों पुरानी एक बाबड़ी जो अपनी पहचान खो चुकी थी का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. वहीं इस बीजा मंडल में एक संग्रहालय का भी निर्माण कराया गया, जिसका अवलोकन करने आज खुद केंद्रीय मंत्री पहुंचे.
विवाद के चलते हुआ था सील
बीजा मंडल को विदिशा जिले की एक पुरानी विरासत के रूप में गिना जाता है जो पुरातत्व विभाग के अधीन है. इस बीजा मंडल में एक नहीं बल्कि कई बेशकीमती पुरासम्पदायें मौजूद हैं. जिसे देखने के लिए देश विदेश के कई सैलानी आते रहते हैं. बीजा मंडल में मंदिर-मस्जिद के विवाद के कारण एक हिस्से को सील कर दिया गया था.
मंडल में नहीं है मंदिर होने के प्रमाण
मंत्री प्रहलाद पटेल ने पुरातत्व विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब बीजा मंडल अपनी पुरानी पहचान में आ सकेगा. बीजा मंडल में सब की सलाह लेकर ही यहां निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंदिर होने के सवाल पर कहा कि इस पर टिप्पड़ी करना बहुत जल्दबाजी होगी. अभी तक पुरातत्व विभाग को ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. अगर किसी शहरवासी के पास इस मंडल के तथ्य या कोई फोटो है तो वो उपलब्ध करा सकता है.