विदिश। विदिशा के पीपरहुटा गांव में उफनती नदी में दो युवकों के तेज बहाव में बह गये, जब ये हदासा हुआ, तब दोनों युवक उफनती नदी को पार कर रहे थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने होम गार्ड टीम को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुट गई. इस दौरान एक युवक को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है.
उफनती नदी पार करते वक्त बहे दो युवक, रेस्क्यू टीम को एक मिला, दूसरे की तलाश जारी
विदिशा के पीपरहुटा गांव के पास उफनती नदी को पार करते वक्त दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
दोनों युवक मनोज कुशवाह और संतोष कुशवाह अहमदपुर के बताए जा रहे हैं. दोनों पीपरहुटा गांव के पास उफनती नदी को पार कर रहे थे, तभी नदी का बहाव तेज होने की वजह से दोनों बह गए. प्रशासन की मदद से दोनों की तलाश के दौरान मनोज कुशवाह एक जाली में फंसा दिखाई दिया और तुरंत ही उसको बचा लिया गया, जबकि संतोष कुशवाहा की तलाश जारी है.
प्रदेश में हो रही अतीवृष्टि के चलते लगतार प्रशासन लोगों को नदी-नालों के करीब जाने से मना कर रहा है, लेकिन लोग प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं.