विदिशा। मानपुर गांव के एक खेत में किसान पर शेर ने हमला कर दिया. किसान राम गोपाल के शरीर के कई हिस्सों पर शेर के हमले के निशान हैं. घायल आवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज लगातार जारी है.
विदिशा: शेर के हमले में बाल-बाल बचा ग्रामीण, कंधे और सिर पर आई गंभीर चोटें - man
खेत में किसान पर अचानक शेर ने हमला कर दिया. जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया.
पीड़ित ने बताया कि वह रोज की तरह खेत में काम करने गया था. तभी अचानक एक शेर ने उस पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में शेर से जान बचाकर युवक लाहलोहान गांव में पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल युवक का इलाज जारी है.
बता दें कि शेर के हमले से युवक को कंधे और सिर पर गंभीर चोटें आई है. वहीं कंधे पर पंजे के नाखून के निशान लगने से जख्मी युवक का उपचार अस्पताल में लगातार जारी है. हालांकि वन विभाग की टीम ने शेर की तलाश शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है इस गांव के पहाड़ और जंगलों के करीब बसे होने के कारण यहां अक्सर जंगली जानवर पानी की तलाश में आ जाते हैं.