मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चोरों के बढ़ते हौसले बन रहे पुलिस के लिए मुसीबत, नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

By

Published : May 8, 2020, 8:08 PM IST

लॉकडाउन के बाद भी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, वहीं इसी कड़ी में सिरोंज में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के यहां कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है.

Thieves are emboldened during lockdown
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर चोरी

विदिशा।जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन है लोग कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय ढूंढ रही है वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इस लॉकडाउन में भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं जो पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से वह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

इसी कड़ी में विधानसभा सिरोंज में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुबारक अली के घर देर रात अज्ञात चोरों ने हमला बोल दिया और घर से सोने चांदी, नगदी के साथ करीब 70 हजार का सामान लेकर चोर रफू-चक्कर हो गए. वहीं इस मामले में पुलिस भी सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है और पूरे मामले से पल्ला झाड़ती नजर आ रही है.

देखना होगा की पुलिस चोरी कर रहें चोरों पर शिकंजा कस पाती हैं या नहीं या इसी तरह से दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाए सामने आती रहेंगी. पुलिस इस मामले में भी कार्रवाई कर रही है इस संक्रमण के बीच चोरों को पकड़ना भी मुश्किल हो गया है. अगर जल्द ही चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं दिया गया तो चोर के हौसले बुलंद रहेंगे और वह आगे भी इस तरह की घटना को अंजाम देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details