मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: जान जोखिम में डालकर जर्जर इमारतों में पढ़ने को मजबूर हैं छात्रा, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

विदिशा से 100 किलोमीटर दूर स्थित सिरोंज के प्राथमिक स्कूल शुरुआती बारिश के दिनों में ही तालाब में तब्दील हो गया है. बच्चे पानी में पढ़ने को मजबूर हैं. क्लास रूम में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं.

By

Published : Jul 9, 2019, 9:27 PM IST

विदिशा में शिक्षा का हाल बेहाल

विदिशा। मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है. आलम ये हैं कि लाख योजनाओं और अभियानों के बाद भी प्रदेश से दूरदराज के ग्रामीण अंचल के नौनिहाल कैसे पढ़े और कैसे आगे बढ़े के सवाल हुक्मरानों से पूछ रहे हैं. ऐसा ही शिक्षा का कुछ हाल विदिशा में देखने को मिला. जहां कहीं बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल बिल्डिंग नहीं है और कहीं ऐसी हालत में भवन है कि बच्चे जान जोखिम में डालकर शिक्षा लेने को मजबूर है.

विदिशा से 100 किलोमीटर दूर स्थित सिरोंज के प्राथमिक स्कूल शुरुआती बारिश के दिनों में ही तालाब में तब्दील हो गया है. बच्चे पानी में पढ़ने को मजबूर हैं. क्लास रूम में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. अध्यापकों का कहना है कि वे बिल्डिंग बनाने की कई बार मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार ही नहीं है. उनका कहना है कि स्कूल भवन ना होने से एक नहीं बल्कि कई तरह की मुसीबतों का समाना करना पड़ रहा है.

विदिशा में शिक्षा का हाल बेहाल


कुरवाई तहसील के स्कूल की बिल्डिंग गिरने की कगार पर है. विदिशा का माधवगंज स्कूल में बच्चे गंदगी में तालीम ले रहे हैं. बता दें चार साल पहले जो भवन बन रहे थे, वे अभी भी पूरे नहीं हुए हैं. यह आलम किसी एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि पूरे जिले की शिक्षा का हाल बेहाल है. तहसील सिरोंज, गंजबासौदा, नटेरन, कुरवाई के कई सरकारी स्कूल गिरने की कगार पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details