विदिशा।कोराना काल में लॉकडाउन की वजह से टेंट और डीजे के व्यापारियों का धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया. अनलॉक के बाद लगभग सभी कारोबार खुल गए, लेकिन आज भी टेंट व्यापारियों को अनुमति नहीं दी गई. व्यापारी अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि, धंधा शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करे. जिससे वो चौपट हो चुके धंधे को दोबारा से शुरू कर सकें.
40 साल के सुनील, डीजे और ढोल का अपना पुस्तैनी धंधा करते हैं. सुनील बताते हैं कि, सरकार सभी व्यापारियों का ध्यान रख रही है. सभी व्यापारियों की आर्थिक मदद भी की जा रही है, लेकिन हमारी ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. हम लोग सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. परिवार का भरण पोषण करने के लिए साहूकारों से कर्ज लिया है, अधिक दिन हो जाने की वजह से अब कोई बाजार से कर्ज भी देने को तैयार नहीं है. कर्ज अदा नहीं करने पर अब साहूकार भी धमकाने लगे हैं. परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.