मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में पसरा सन्नाटा, घरों में ही पूजा-पाठ कर रहे भक्त - घर में ही कृष्ण का पूजन

विदिशा जिले में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने घरों में ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया, यादव समाज ने सभी लोगों से घरों में रह कर ही कृष्ण भगवान की पूजा करने की अपील की है.

Temples seem to be empty on janmashtami in vidisha
घर में ही कृष्ण का पूजन

By

Published : Aug 12, 2020, 7:19 PM IST

विदिशा। विदिशा जिले में कोरोना काल का असर जन्माष्टमी पर्व पर देखने को मिला. जिले में जन्माष्टमी हर साल धूमधाम से मनाई जाती थी, जहां मन्दिरों में लोगों की भीड़ उमड़ती थी. वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार मन्दिरों में कम संख्या में लोग पहुंचे.

घर में ही कृष्ण का पूजन

जिले के कृष्णा कॉलोनी का कृष्ण मंदिर पूरी तरह से सूना नजर आया. जन्माष्टमी पर मन्दिर में हर साल कई कार्यक्रम आयोजन किए जाते थे, राधे कृष्ण को सजाया जाता था, घर-घर से कृष्ण निकलते थे. कोरोना के चलते कॉलोनी में कोई आयोजन नहीं किया गया. जिन मंदिरों में विशाल पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन सुनाई देते थे, उन मंदिरों पर भी कोरोना का खास असर देखा गया.

जिले के यादव समाज ने लोगों से घर में ही रहकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने की अपील की. यादव समाज ने कहा कि घर में ही कृष्ण की पूजा करें. लोगों को जागरूक करने के लिए यादव समाज ने शहर भर में पंपलेट भी बांटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details